ePaper

दिव्यांगों का विकास सामाजिक जिम्मेदारी

7 Dec, 2025 7:37 pm
विज्ञापन
दिव्यांगों का विकास सामाजिक जिम्मेदारी

दिव्यांगों के अधिकारों के लिए जागरूकता शिविर आयोजित

विज्ञापन

अररिया. जिले के जोकीहाट थाना क्षेत्र के चिरह पंचायत में दिव्यांगों के अधिकारों के विषय पर एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. यह आयोजन रविवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में किया गया. विधिक जागरूकता शिविर के माध्यम से पैनल अधिवक्ता मो इम्तियाज आलम ने बताया कि दिव्यांगों का विकास एक सामाजिक जिम्मेदारी है. हर किसी को व्यक्तिगत रूप से इसे समझना होगा. इसमें अपना सहयोग देना चाहिए. उन्होनें बताया कि यूनाइटेड नेशन इस दिशा में बहुत से कार्य कर रही है. देश भर में लोगों के बीच जागरूकता लाना व दिव्यांगों के विकास के लिए कार्य करना ऐसे कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य है. डिसेबिलिटी इंसान की कमी नहीं है. समाज के बहुत से क्षेत्रों में दिव्यांगों ने ऐसे कार्य किये हैं जो हर किसी के लिए प्रेरणा श्रोत है. पूरा विश्व आज इस बात को समझ रहा है. उनके द्वारा किये गए उत्कृष्ट कार्यों को आज सराहा जा रहा है. आज हम इस दिवस को लोगों के बीच दिव्यांगों के प्रति जागरूकता लाने व दिव्यांगों के विकास के लिए कार्य करने के उद्देश्य से मना रहे हैं. जिससे अधिक से अधिक उनका विकास हो व उनके अधिकारों को सुनिश्चित किया जा सके. ऐसे कार्यक्रमों से बड़े पैमाने पर लोगों का इस कार्य के प्रति जुड़ाव पक्का हो पाता है. विधिक जागरूकता शिविर में उपस्थित दर्जनों ग्रामीणों के सवालों का भी कानूनी तरीके से जानकारी दी गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
PRAPHULL BHARTI

लेखक के बारे में

By PRAPHULL BHARTI

PRAPHULL BHARTI is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें