-26- प्रतिनिधि, फारबिसगंज शहर के वार्ड संख्या 08 में राम मनोहर लोहिया पथ पुरानी बस स्टैंड रोड के समीप जगदीश मिल परिसर निवासी वयोवृद्ध समाजसेवी सह गांधी वादी विद्यासागर गुप्ता की धर्मपत्नी रजनी गुप्ता के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए बिहार विधानसभा के उप सभापति रामबचन राय फारबिसगंज स्थित उनके निवास पहुंचे. उन्होंने स्वर्गीय रजनी गुप्ता के तैल्य चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी. इसके उपरांत उन्होंने विद्या सागर गुप्ता के पूरे परिवार से मिलकर घटना पर अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें सांत्वना दिया. मौके पर स्वर्गीय रजनी गुप्ता जी की पुत्री रुचिरा गुप्ता, समता गुप्ता, पवन गुप्ता, अमन गुप्ता व परिवार के अन्य सभी सदस्य मौजूद थे. सभी ने इस कार्य के लिये उनका धन्यवाद अर्पित किया व उनके प्रति आभार प्रकट किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

