फारबिसगंज. बिहार विधान सभा के बजट सत्र में फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र से जुड़े विभिन्न समस्याओं को शून्यकाल, निवेदन, याचिका के माध्यम से सदन के पटल पर रखते हुए विधायक विद्यासागर केसरी ने रखा. मौके पर जानकारी देते विधायक श्री केसरी ने कहा शून्यकाल में फारबिसगंज विधानसभा के फारबिसगंज नगर स्थित बड़ा शिवालय मंदिर का जीर्णोद्धार कर ऐतिहासिक पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने की मांग, निवेदन में फारबिसगंज विधानसभा के सैफगंज के शंकरपुर शिव मंदिर प्रांगण स्थित पोखर का जल जीवन हरियाली अभियान के तहत सौंदर्यीकरण व चारों तरफ घाट निर्माण कराने की मांग सदन में रखा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

