-9-प्रतिनिधि, फारबिसगंज शहर के प्रसिद्ध उद्योगपति सह समाजसेवी स्व अरुण गोलछा के 18वीं पुण्यतिथि पर शुक्रवार को प्रखंड के मटियारी पंचायत के जुम्मन चौक के समीप स्थित उनकी स्मृति में बने सरकारी शिक्षण संस्थान अरुण गोलछा प्राथमिक विद्यालय में गोवर्धन दास अरुण कुमार गोलछा चेरिटेबल ट्रस्ट ने कार्यक्रम का आयोजन कर अरुण गोलछा की पुण्यतिथि समारोहपूर्वक मनायी. कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी वाहिद अंसारी ने की. इस मौके पर स्वर्गीय अरुण गोलछा के पुत्र देवेश गोलछा, पौत्री भविषयी गोलछा सहित गोलछा परिवार के अन्य सदस्यों व कार्यक्रम में मौजूद गणमान्य लोगों ने अरुण कुमार गोलछा के तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके दिवंगत आत्मा के शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया. मौके पर पौत्री भविषयी गोलछा ने अपने हाथों से स्कूली बच्चे को नाश्ते के पैकेट दिया. श्रद्धांजलि सभा में मौजूद लोगों ने अरुण गोलछा द्वारा समाजहित में किये गये कार्यों पर विस्तृत रूप से चर्चा की. मौके पर सुरेंद्र सिंह यादव,पूर्व मुखिया राजेंद्र यादव, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि जफर आलम उर्फ बबलू, मो ताहिर,अमर कामत, लाल सिंह चौहान, राजेश साह, श्रेयांश गोलछा, सुजीत कुमार, बीरेंद्र कुमार, सुबोध कुमार साह, विकास चौधरी, प्रधानाध्यापक राम नरेश प्रसाद देव, शिक्षक शिक्षिकाओं में मो वसीम अकरम, अमरनाथ साह, मो साकिर, बीबी जहां आरा, रविता कुमारी, चांदनी कुमारी सहित स्कूली बच्चे मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

