फारबिसगंज. दिगंबर जैन धर्मावलंबियों द्वारा भाद्रपद शुक्ल पंचमी 28 अगस्त से भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी 06 सितंबर तक दस लक्षण महापर्व के रूप में मनाये जाने वाले पर्युषण पर्व का शनिवार को समापन हुआ. इस अवसर पर फारबिसगंज के कोठी हाट रोड पर स्थित जिले के एकमात्र दिगंबर जैन मंदिर श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगंबर जिनालय में पूरी तरह आध्यात्मिक व धार्मिक माहौल रहा. श्रद्धालुओं ने काफी हर्षोल्लास व उमंग के साथ पूजा अर्चना में भाग लिया. 10 दिनों तक चलने वाले इस पर्युषण महापर्व पर इस मंदिर में नित्य पूजा के साथ-साथ कई विशेष पूजा श्रीदेव शास्त्र गुरु पूजा सोलह कारण पूजा, पंच मेरु पूजा, दस लक्षण धर्म पूजा, रत्नत्रय पूजा, सम्यक दर्शन-ज्ञान- चरित्र पूजा, तत्वार्थ सूत्र व भक्तांबर पूजा, श्री समुच्य चौबीसी पूजा, मां पद्मावती पूजा आदि पूरे भक्ति भाव से संपादित किया गया.
—समाजसेवी रामनारायण दास का निधन
फारबिसगंज. फारबिसगंज निवासी समाजसेवी 76 वर्षीय रामनारायण दास का निधन बीती रात्रि हृदय गति रुकने से निधन हो गया. वे अपने पीछे दो पुत्र व एक पुत्री सहित भरा पूरा परिवार छोड़कर परलोक सिधार गये. सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर भाग लेने वाले रामनारायण दास मूल रूप से नरपतगंज के पोसदाहा के रहने वाले थे. उनके निधन की खबर सुनते ही बड़ी संख्या में लोग उनके घर पहुंच कर गहरी शोक संवेदना प्रकट किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

