3-प्रतिनिधि, नरपतगंज नरपतगंज कोसी कॉलोनी स्थित डाक बंगला में गुरुवार को नरपतगंज के पूर्व विधायक इंद्रानंद यादव की चौथी पुण्यतिथि पर कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने समारोह आयोजित कर उनके तेल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर उनके जीवन वृतांत पर चर्चा करते हुए पूर्व विधायक जाकिर अनवर ने कहा कि 1985 से 1990 तक नरपतगंज विधानसभा का प्रतिनिधित्व किया. इस दौरान उन्होंने कई सराहनीय कार्य किया. हमेशा समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों के विकास के लिए तत्पर रहे. वहीं मौके पर सभी वक्ताओं ने उनके जीवनी पर विस्तृत चर्चा करते हुए उनके कार्यों की सराहना की. कार्यक्रम का आयोजन मनोज कुमार पप्पू व अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष नाश्तर आजाद उर्फ मुन्ना ने किया. मौके पर पूर्व विधायक जाकिर अनवर, कांग्रेस नेता मो हारून, मुख्य पार्षद सन्नू कुमारी, नश्तर आजाद उर्फ मुन्ना, पूर्व मुखिया अनंत राय, विश्व मोहन यादव, इंद्रानंद पासवान, दिलीप पासवान, मो हारुन, अंबरीश राहुल, निरंजन सिंह, नरेश पासवान, आलोक मेहता, रघुनाथ शर्मा, बबलू, शैलेंद्र कुमार राय, मंटू यादव सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता व गणमान्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है