जिले के पांच प्रखंडों के 23 पैक्सों में छह फरवरी को होगा मतदान अररिया. जिले में विभिन्न पैक्स के रिक्त पदों पर होने वाले चुनाव को लेकर जिलाधिकारी विनोद दूहन की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक हुई. गौरतलब है कि जिले के 05 प्रखंड अंतर्गत 23 पैक्सों में छह फरवरी को चुनाव होना है. पैक्स चुनाव को लेकर घोषित कार्यक्रम के तहत इसके लिए नामांकन की तिथि 21 व 22 जनवरी 2026 निर्धारित है. नामांकन पत्रों की संवीक्षा 24 व 25 जनवरी को की जायेगी. नाम वापसी की अंतिम तिथि 29 जनवरी निर्धारित है. उसी दिन अभ्यर्थियों के बीच प्रतीक चिन्ह भी आवंटित किया जायेगा. पैक्स चुनाव के तहत 06 फरवरी को मतदान होना है. मतपत्रों की गिनती के लिए 09 फरवरी को की जायेगी. बैठक में जिलाधिकारी ने शांतिपूर्ण व निष्पक्ष माहौल में चुनाव संपन्न कराने के लिये अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये. उन्होंने निर्वाचन की प्रक्रिया सफलता पूर्वक संपन्न कराने के लिये विभिन्न कोषांगों के गठन का निर्देश दिया. जिलाधिकारी ने मतदान भवनों की व्यवस्था, मतदान कर्मियों का जरूरी प्रशिक्षण सहित अन्य आवश्यक कार्यों को निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूर्ण करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया. बैठक में यह बताया गया कि जिले के 05 प्रखंडों अंतर्गत 232 पैक्सों के रिक्त पदों पर चुनाव होना है. इसमें नरपतगंज के 01, अररिया प्रखंड के 08, कुर्साकांटा के 04, फारबिसगंज के 06 व सिकटी प्रखंड में 04 पैक्सों में चुनाव होना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

