भरगामा. प्रखंड अंतर्गत महथावा बाजार स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर परिसर में सोमवार की रात ग्रामीणों व कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी दुर्गा पूजा को लेकर तैयारी, विधि-व्यवस्था, भक्ति जागरण व नवाह संकीर्तन के आयोजन पर विचार-विमर्श करना था. बैठक की अध्यक्षता मंदिर पूजा समिति अध्यक्ष सुरेश श्रीवास्तव ने की. इस दौरान वरिष्ठ कार्यकर्ता रामविलास भगत ने कहा कि महथावा में हर वर्ष प्रखंड क्षेत्र का सबसे भव्य दुर्गा पूजा व नवाह संकीर्तन का आयोजन होता है. आकर्षक पंडाल, पारंपरिक सजावट व धार्मिक अनुष्ठानों के कारण यहां की पूजा दूर-दराज के ग्रामीणों को भी आकर्षित करती है. ग्रामीणों ने बताया कि पिछले वर्ष की कुछ त्रुटियों से सीख लेते हुए इस बार नई रणनीति बनाकर शांतिपूर्ण व सफल आयोजन सुनिश्चित किया जाएगा. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि पूजा समिति, मेला समिति व नवाह समिति के सदस्यों का पुनर्गठन कर उन्हें अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी जायेगी. बैठक में कमल प्रसाद कमल, परमेश्वरी साह, जयकृष्ण साह, महन्थी साह, अशोक भगत, छोटेलाल भगत, गणेश दास, दीपक दास को पूजा समिति में शामिल किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

