प्रतिनिधि, अररिया शहर में साफ सफाई की व्यवस्था चरमराने के दौरान नप इओ चंद्र राज प्रकाश ने सफाई कर्मियों के द्वारा दिए मांगपत्र पर संज्ञान लिया है. शनिवार की देर शाम नप इओ द्वारा सफाई कर्मियों के शिष्टमंडल को मौखिक आश्वासन दिया गया है. वहीं नगर परिषद के लेखपाल सह प्रधान सहायक चंदन कुमार ने कर्मियों से मिले आवेदन पर लिखित आश्वासन दिया है. जिसमें आश्वास्त करते हुए लिखित तौर पर कहा गया है कि आपलोगों की मांग नियमानुसार बोर्ड से पारित कराकर किया जायेगा. नगर परिषद के आगामी सामान्य बोर्ड की बैठक में सफाई कर्मियों का मुद्दा अहम होगा. उन्होंने सफाई कर्मियों से अनुरोध करते हुए कहा कि सभी सफाई कर्मी अपने-अपने कार्य पर लौट जाएं. जिसमें सफाई कर्मी संघ के जिलाध्यक्ष पवन मल्लिक ने बताया कि आश्वासन मिलने के बाद सभी 275 सफाई कर्मी कार्य पर लौट रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

