13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शहरवासियों को जाम की समस्या से निजात नहीं

रोज लगने वाले जाम से परेशान हैं लोग

फारबिसगंज. शहर के सड़कों पर नित दिन लगने वाले भीषण जाम की समस्या से शहर वासी परेशान हैं. सड़क पर लगने वाले जाम की समस्या से शहर वासियों को निजात नहीं मिल पा रहा है. सड़कों पर लगने वाले जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए न तो नगर परिषद प्रशासन व न ही स्थानीय प्रशासन कोई कारगर कदम उठा रही है. घर से किसी भी आवश्यक कार्य के लिए शहर आने वाले लोगों को शहर के मुख्य सड़कों पर प्रवेश करने के बाद सड़कों पर लगी जाम में घंटों फंसना पड़ता है. सड़क जाम की समस्या के कारण लोगो को गंतव्य स्थान तक पहुंचने में या तो घंटों समय लग जाता है या दूसरे किसी शॉट काट रास्ते को पकड़ कर अपने गंतव्य स्थान तक जाना पड़ता है. शहर का लाइफ लाइन कहे जाने वाले पुरानी पीएचसी के सामने स्थित रेफरल अस्पताल मोड़, राम मनोहर लोहिया पथ पुरानी बस स्टैंड रोड में बुधवार शाम में भी लगे भीषण भीषण जाम से लोग जूझते रहे. इस जाम में न केवल चार चक्का वाहन, ई रिक्सा, ऑटो, बाइक सवार को बल्कि पैदल चलने वाले लोगों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. शहर के आमलोगों के अलावा बुद्धिजीवियों का कहना है कि यदि पुरानी रेलवे समपार फाटक सब्जी मंडी के समीप या पटेल चौक रेलवे समपार फाटक के समीप ओवर ब्रिज या अंडर पास बन जाता है तो शहर के लोगों को जाम की समस्या से निजात मिल सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel