कुर्साकांटा. सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के पावन अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी का सोमनाथ धाम में किये गये विशेष पूजा के उपलक्ष्य में प्रखंड का ऐतिहासिक धर्मस्थल सुंदरनाथ धाम शिव मंदिर में भी रविवार को दीप प्रज्वलित कर उत्सव पूजन किया गया. सुंदरी मठ न्यास समिति के लोगों ने शनिवार व रविवार को मंदिर में विशेष पूजन किया. इस अवसर पर मंदिर में दीप प्रज्वलन के साथ विधि विधान पूर्वक वैदिक मंत्रोच्चार के साथ अभिषेक किया गया. मौके पर समिति के सचिव नरेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष प्रणव गुप्ता, सदस्य विजय केशरी, एचके सिंह, रामदेव सरदार, रामानंद मंडल, श्याम राम, मनोज भगत, महंत सिंहेश्वर गिरि सहित श्रद्धालु मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

