सिमराहा. सिमराहा स्थित फणीश्वर नाथ रेणु अभियंत्रण महाविद्यालय में 27 अक्तूबर से पांच दिवसीय जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है. इसको लेकर गुरुवार को संस्थान में सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा संबंधी संकल्प का आयोजन किया गया. इस मौके पर प्राचार्य डॉ असीम कुमार ठाकुर सहित सभी अध्यापकगण, कर्मचारी व अन्य सदस्य मौजूद थे. सभी ने एकजुट होकर भ्रष्टाचार के विरुद्ध निष्ठा, पारदर्शिता व ईमानदारी बनाए रखने की शपथ ली. प्राचार्य ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में सत्यनिष्ठा, पारदर्शिता व जवाबदेही के मूल्यों को सशक्त बनाना व भ्रष्टाचार मुक्त कार्य संस्कृति को प्रोत्साहित करना है. यह आयोजन एक सशक्त संदेश देता है कि प्रत्येक नागरिक को अपने कर्तव्यों का पालन ईमानदारी व निष्ठा के साथ करना चाहिए. ताकि एक स्वच्छ, पारदर्शी व जिम्मेदार भारत का निर्माण हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

