नरपतगंज. नरपतगंज प्रखंड मुख्यालय परिसर से मंगलवार को ग्रामीण चिकित्सक की कार रहस्यमय तरीके से चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है. वे किसी काम को लेकर पहुंचे अंचल कार्यालय आये थे. वहीं घटना के बाद पीड़ित कार मालिक की तबीयत बिगड़ने पर स्थानीय लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतगंज में भर्ती कराया. जानकारी अनुसार नरपतगंज के चक्ररदाहा के ग्रामीण चिकित्सक डॉ गुलफराज हसन पिता एजाज मोहम्मद बढ़ेपारा वार्ड संख्या 15 निवासी अपनी पत्नी के साथ मंगलवार को नरपतगंज अंचल कार्यालय आया हुआ था. सीओ के कार्यालय में करीब आधा घंटा बैठने के बाद जब व वापस लौटा तो देखा कि उसकी कार संख्या बीआर 38 ए एफ 7919 गायब है. काफी खोजबीन के बाद भी कार का पता नहीं चल सका. सीसीटीवी फुटेज में जांच करने पर देखा कि एक युवक कार ले जा रहा है. चिकित्सक ने कार चोरी को लेकर नरपतगंज थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. मामले को लेकर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि पीड़ित कार मालिक के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही उद्भेदन कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

