अररिया. भारत सरकार, गृह मंत्रालय के तत्वाधान में कमांडेंट महेंद्र प्रताप के निर्देशन में 52वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, अररिया द्वारा वाहिनी मुख्यालय के निकट स्थित हरियाबाड़ा क्षेत्र में वृहत स्तर पर पौधरोपण किया गया. जिसमें विभिन्न प्रकार के बालपौधे जैसे सागवान, शीशम, अर्जुन, अशोक, नीम, अमरुद, जामुन के अवाला व अन्य प्रजाति के पौधे शामिल थे. सशस्त्र सीमा बल के द्वारा विगत कई वर्षो से केंद्र सरकार के निर्देशानुसार पौधे लगाये जा रहे हैं. कमांडेट ने कहा कि पेड़ों के अस्तित्व के बिना हम पृथ्वी पर जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते. पेड़ न सिर्फ हमें ऑक्सीजन देते हैं बल्कि फल, लकड़ी, फाइबर, रबर आदि और भी बहुत कुछ प्रदान करते हैं. पेड़ पशुओं व पक्षियों के लिए आश्रय का भी काम करते हैं. अधिक पेड़ लगाने का मतलब प्रदूषण को कम करना है. वायु प्रदूषण के अलावा पेड़ ध्वनि व जल प्रदूषण को कम करने में सहायता करते हैं. प्रदूषण रहित वातावरण निश्चित रूप से स्वस्थ्य है. इस वृक्षारोपण अभियान में बल कार्मिकों द्वारा बढ़ चढ़ कर भाग लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

