12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पार्टी ने बूथ स्तर की कमेटी को मजबूत करने का किया आह्वान

राजद के द्वारा मंगलवार को गगरी पंचायत में जनसंवाद सह कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता पंचायत अध्यक्षता प्रो सिद्दकी ने की.

गगरी में राजद का जनसंवाद सह कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित बिहार में बनेगा एजुकेशन हब, महिला को आर्थिक रूप से किया जायेगा सबल अररिया. राजद के द्वारा मंगलवार को गगरी पंचायत में जनसंवाद सह कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता पंचायत अध्यक्षता प्रो सिद्दकी ने की. मौके पर प्रखंड राजद अध्यक्ष चंदन कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार से इस बार नीतीश कुमार की विदाई तय है. आज पूरा बिहार भ्रष्टाचार में डूबा है. अफसरशाही चरम पर है. उन्होंने कहा बिहार पूरी तरह दिवालियापन का शिकार हो चुका है. वहीं राजद के युवा जिलाध्यक्ष मो बसीर उद्दीन ने कहा कि बिहार में लूट हत्या, दुष्कर्म की घटना तेजी से बढ़ी है. सरकार पूरी तरह फैल हो चुकी है. बिहार के लोगों की कभी एसआइआर तो कभी राज्य व भूमि सुधार के नाम पर परेशान किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी की लोकप्रियता से डबल इंजन की सरकार घबरा गयी है. आज पूरे देश में जाति, धर्म व समुदाय के बीच नफरत व एक दूसरे के प्रति भय व घृणा का माहौल बना दिया गया. विकास की बात नहीं कर लोगों के बीच नफरत फैलाने का काम एनडीए सरकार कर रही है. रानीगंज विधान सभा से रहे राजद प्रत्याशी अविनाश मंगलम ने कहा केंद्र व राज्य में झूठ व फरेब की सरकार चल रही है. मौके पर मुंशी मुर्मू, मोहतासिम अख्तर, सरोज मेहता, शेख राणा, तौसीफ सरपंच, हसीबुर्रहमान, मो मुनीर,के अलावा अन्य राजद नेता ने भी सभा को संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel