19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पंखे से लटका मिला युवा व्यवसायी का शव

पुलिस कर रही मामले की जांच

सुपौल के छातापुर का था रहने वाला था व्यवसायी संदीप जैन फारबिसगंज. शहर सदर रोड के समीप प्रेस गली में एक मकान में किराये पर रहने वाले युवा व्यवसायी का शव कमरे के अंदर पंखे से लटका हुआ मिला. बताया जाता है कि शनिवार की सुबह जब व्यवसायी का स्टॉफ घर के अंदर गया तो देखा कि व्यवसायी का शव कमरे में पंखे से लटक रहा है. दुकान के स्टाफ ने घटना की सूचना आसपास के लोगो को दी. घटना की सूचना मिलते ही प्रसिद्ध उद्योगपति मूलचंद, गोलछा, विशाल गोलछा, निर्मल मरोठी, विनोद, सेठिया, नथमल सुराणा, प्रेम बोथरा, छोटू बोथरा, मुकेश उर्फ बंटी राखेचा, पप्पू लढ्ढा सहित आसपास के लोग पहुंचे और स्थानीय थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मृतक व्यवसायी के शव को उतार कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया. मृतक युवा व्यवसायी का नाम 32 वर्षीय संदीप जैन पिता स्वर्गीय सूरजमल बाफना छातापुर सुपौल निवासी है. बताया जाता है कि उक्त युवा व्यवसायी फारबिसगंज के प्रेस गली में ही कम्प्यूटर, सीसीटीवी कैमरा आदि का दुकान करता था व समीप में ही अवस्थित दिनेश साह नामक व्यक्ति के मकान में सपरिवार रहता था. मृतक को एक पुत्र व एक पुत्री है. घटना के संदर्भ में दुकान के स्टॉफ अमहारा निवासी रौशन कुमार व ट्रेनिंग स्कूल चौक निवासी आहान खान ने घटना स्थल पर मौजूद लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि व्यवसायी संदीप जैन शुक्रवार की रात्रि लगभग 08 बजे अपने स्टॉफ रौशन के साथ पूर्णिया से काम कर लौटा स्टाफ घर चला गया उसके मालिक भी अपने कमरे में चले गये. मृतक व्यवसायी के स्टॉफ ने बताया कि वे दोनो स्टॉफ शनिवार की सुबह आकर दुकान खोल दिये. बताया कि उनके मालिक व्यवसायी की पत्नी बाहर गयी हुई है. लगभग 10: 20 बजे व्यवसायी की पत्नी ने फोन कर बताया कि भाई जी फोन नही उठा रहे हैं घर में जाकर देखो .स्टॉफ ने बताया कि व्यवसायी की पत्नी के फोन आने पर वे दोनों जब मालिक को देखने गए तो देखा कि मालिक का शव पंखा से लटक रहा था तो उन्होंने नीचे आकर आस पास के लोगो को घटना की जानकारी दी. बहरहाल कमरा के अंदर पंखा से फंदा से लटका हुआ था. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel