सिमराहा. सिमराहा थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरवारी झिरवा पंचायत स्थित वार्ड संख्या 09 में सोमवार को आपसी विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई की छुरा घोंप कर हत्या कर दी. मृतक का नाम रमेश ऋषिदेव है. वहीं जानकारी के अनुसार छोटे भाई कुलदीप ऋषिदेव ने आपसी विवाद में बड़े भाई रमेश ऋषिदेव को चाकू घोंप कर हत्या कर दी. सूचना पर पहुंचे सिमराहा थानाध्यक्ष प्रेम कुमार भारती ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छान बीन की. आरोपित कुलदीप ऋषिदेव की पत्नी मंजू देवी को हिरासत में लिया है. जिससे घटना के संबंध में पुलिस पूछताछ कर रही है. घटना के संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि आपसी विवाद में कुलदीप ऋषिदेव ने अपने बड़े भाई रमेश की चाकू घोंप कर हत्या करने की बात लोगों ने बतायी है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

