नरपतगंज. प्रखंड क्षेत्र के पोसदाहा पंचायत के वार्ड संख्या 11 स्थित राजाजी चौक से महाराजी मेहता के घर तक जाने वाली सड़क पर गुरुवार को पुलिया टूट कर ध्वस्त हो गया है, जिससे आवागमन बाधित हो गया है. घटना के बाद ग्रामीणों द्वारा कई वरीय पदाधिकारी को जानकारी देते हुए जांच कर दोषी पर कार्रवाई करने की मांग की है. पोसदाहा पंचायत के वार्ड संख्या 11 राजाजी चौक से महाराजी मेहता के घर तक तीन वर्ष पूर्व मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना अंतर्गत एक किलोमीटर तक सड़क का निर्माण कराया गया था. जिस सड़क में एक पुलिया को पूर्व से ही रहने के कारण संवेदक ने छोड़ दिया था. जो पुलिया टूटी है वह पुलिया वर्ष 2006 में पंचायत के तत्कालीन मुखिया ने बनवाया था. जिसकी समय अवधि खत्म होने के बाद टूटकर ध्वस्त हो गयी है. ग्रामीणों में विष्णु देव मेहता, राजकिशोर पासवान, विक्रम कुमार सहित दर्जनों की संख्या में लोगों ने बताया कि संवेदक ने इस जगह पर पुल नहीं बनाया है. जबकि पूर्व से बने पुल को ही सड़क निर्माण में दिखा दिया गया है. वहीं ग्रामीणों ने डीएम से जांच की मांग की है. मामले को लेकर विभाग के जूनियर इंजीनियर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

