-27- प्रतिनिधि, बथनाहा प्रधानमंत्री के भागलपुर आगमन के मद्देनजर शनिवार को नरपतगंज विधायक जय प्रकाश यादव ने फुलकाहा मंडल क्षेत्र में पार्टी पदाधिकारियों की एक बैठक आयोजित की गयी. जिसमें युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष अजय साह को बनाया गया. वहीं किसान प्रकोष्ठ के मंडल अध्यक्ष संजीव कुमार यादव व सोनापुर पंचायत शक्ति केंद्र के प्रमुख सह पंचायत अध्यक्ष-सागर सुमन उर्फ-गब्बर मेहता को पदभार मिला. विधायक ने बताया कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अगामी 24 फरवरी को हवाई अड्डा मैदान भागलपुर में दिन के 11 बजे किसान सम्मन निधि का 19 वां किस्त जारी करने के लिए पधार रहे हैं. इस कार्यक्रम के निमित्त अपने विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक मंडलों से भारी संख्या में लोगों को भागलपुर ले जाने की तैयारी की जा रही है. साथ ही विभिन्न बिंदुओं को लेकर विचार-विमर्श किया गया. फुलकाहा मंडल में नव निर्वाचित मंडल अध्यक्ष घनश्याम यादव की अध्यक्षता में बिहार प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के मंत्री सरोज झा,जिला महामंत्री प्रताप कुमार,कमलेश कुमार, प्रवीण झा,अनमोल झा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है