37-प्रतिनिधि,कुर्साकांटा कुर्साकांटा कुआड़ी मार्ग पर डाढ़ापीपर के निकट सोमवार की सुबह डीजे लदे पिकअप ने बाइक सवार को जोरदार ठोकर मार दी. जिससे पिकअप गड्ढे में चली गयी और बाइक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल बाइक चालक कुआड़ी थाना क्षेत्र के असराहा पीरगंज वार्ड संख्या 03 निवासी 26 वर्षीय रमेश राम का पुत्र सुनील कुमार राम है जिसको पीएचसी कुर्साकांटा लाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल अररिया भेज दिया. घायल वाहन चालक के परिजनों से मिली जानकारी अनुसार सदर अस्पताल अररिया से भी बेहतर इलाज को लेकर पूर्णिया रेफर कर दिया गया है. जहां इलाज चल रहा है, जहां घायल चालक की स्थिति खतरे से बाहर है. इधर दुर्घटना को लेकर थानाध्यक्ष कुआड़ी रौशन कुमार सिंह ने बताया कि दुर्घटना की जानकारी मिलते हीं दुर्घटना में शामिल पिकअप व बाइक को कब्जे में ले लिया गया है. अभी तक घायल वाहन चालक के परिजनों से आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन प्राप्त होते ही प्राथमिकी दर्ज कर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है