फारबिसगंज. फारबिसगंज-अररिया मुख्य मार्ग एनएच 27 के ढोलबज्जा पेट्रोल पंप के समीप रविवार को मवेशी की ठोकर से एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल बाइक सवार मो आजाद, पिता मो फटकन अहमदपुर थाना सिमराहा निवासी को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल फारबिसगंज पहुंचाया. अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों के द्वारा उनका उपचार किया जा रहा है. घायल ने बताया कि वे अपने बाइक से फारबिसगंज बाजार से घर जा रहे थे. जैसे ही ढोलबज्ज़ा पेट्रोल पंप से आगे पहुंचे थे कि अचानक एक मवेशी सामने आया व ठोकर मार दिया. जिससे वे बाइक सहित अनियंत्रित होकर गिर गये. गंभीर रूप से घायल हो गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है