फारबिसगंज. फारबिसगंज-अररिया मुख्य मार्ग एनएच 27 पर पेट्रोल पंप व रामपुर ओवर ब्रिज के बीच सोमवार को तेज रफ्तार ट्रक के ठोकर से 25 वर्षीय बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी. मृतक का नाम 25 वर्षीय मिथलेश कुमार पिता कुनु लाल ऋषिदेव उर्फ बौकू ऋषिदेव मुसहरी टोला वार्ड संख्या 08 रामपुर दक्षिण थाना फारबिसगंज निवासी बताया जाता है. घटित घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि उक्त युवक बाइक से घर से अपनी पत्नी की दवा खरीदने के लिए निकला था. जैसे ही फारबिसगंज-अररिया मुख्य मार्ग एनएच 27 पर पेट्रोल पंप व रामपुर ओवरब्रिज के बीच पहुंचा था कि तेज रफ्तार ट्रक से उनके बाइक में जबरदस्त टक्कर हो गयी. इस घटना में जहां ट्रक सड़क के डिवाइडर पर चढ़ गया. वहीं बाइक सवार उक्त युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को अनुमंडलीय अस्पताल फारबिसगंज पहुंचाया. अस्पताल में चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल बाइक सवार युवक की हालत नाजुक देख उसे रेफर कर दिया. गंभीर रूप से घायल बाइक सवार युवक को उनके परिजन बेहतर इलाज के लिए बाहर ले जाने वाले ही थी कि इलाज के दौरान ही घायल बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. मौत के बाद परिवारों में कोहराम मच गया. बताया जाता है कि युवक का विगत एक वर्ष पूर्व ही विवाह हुआ था. वह 04 भाई व 02 बहन में चौथे नंबर पर था जो मेहनत मजदूरी कर अपने व अपने परिवार का भरण पोषण करता था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

