जोगबनी. बहुप्रतीक्षित बंदे भारत ट्रेन जो कि जोगबनी स्टेशन से खुलने वाली थी उसका पूर्णिया जंक्शन स्थानांतरण किये जाने से जिले वासियों में मायूसी छा गयी थी. लोगों की मांग को देखते हुए अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने रेल मंत्री से मिल बंदे भारत ट्रेन को पुनः जोगबनी से खोलने की मांग की. उनकी मांग को पूरा करते हुए रेल मंत्रालय ने जिले वासियों को बंदे भारत की सौगात दे दी. जानकारी देते हुए भाजपा जिला प्रवक्ता कुंदन पोद्दार ने बताया की बंदे भारत ट्रेन के जोगबनी स्टेशन से खोले जाने की पुष्टि रेल मंत्रालय द्वारा सांसद को की गयी. उन्होंने बताया की इस ट्रेन के जोगबनी स्टेशन से खिलने से अररिया जिला सहित मित्र देश नेपाल के लोगों को भी काफी सुविधा होगी. वहीं सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने मोबाइल से वार्ता में कहा की क्षेत्र के लोगों की मांग को देखते हुए उन्होंने रेल मंत्री से बंदे भारत ट्रेन को जोगबनी स्टेशन से चलाने के लिए निवेदन करते हुए विज्ञप्ति सौंपी थी. इसके फलस्वरूप ही रेल मंत्री ने उनके निवेदन को स्वीकार करते हुए ट्रेन को पुनः जोगबनी स्टेशन से चलाए जाने का निर्णय लिया.
रेल मंत्रालय के फैसले का स्वागत
वहीं भाजपा जिला कोषाध्यक्ष रोहित यादव ने रेल मंत्रालय द्वारा लिए गए फैसले का स्वागत करते हुए कहा की बंदे भारत ट्रेन जिले वासियों की बहुप्रतीक्षित मांग थी. इस ट्रेन को पूर्णिया से किए जाने से क्षेत्र के लोगो में मायूसी छा गई थी लेकिन लोगो की मांग को देखते हुए व माननीयों के अथक प्रयास से इस ट्रेन को पुनः जोगबनी स्टेशन से खोले जाने का निर्णय लिया गया है जो स्वागतयोग्य है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

