22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण के नाम पर नागरिकता छीनने का हो रहा प्रयास: मंगनी लाल मंडल

देश को बचाना है, तो नागरिकता को बचाना होगा

राजद प्रदेश अध्यक्ष ने राजद कार्यकर्ताओं व आमलोगों को किया संबोधित फारबिसगंज. देश संकट में है ऐसा संकट कभी नही आया था, देश की जनता, नागरिक भी संकट में है, देश में अभी चुनाव नही हो रहा है. लेकिन बिहार में चुनाव होने वाला है. संकट क्या है मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण के नाम पर नागरिकता छीनने का कुचक्र रचा जा रहा है. उपरोक्त बातें राजद प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने रविवार को फारबिसगंज प्रखंड के रामपुर में आयोजित सभा में मौजूद लोगों की संबोधित करते हुए कही. उन्होंने आगे अपने संबोधन में कहा कि चाहे राशन कार्ड बनाना हो या कोई प्रमाण पत्र बनवाना हो, कॉलेज, स्कूल में नामांकन कराना हो, सरकारी नौकरी हो सभी चीज के लिए आधार कार्ड चाहिए. लेकिन मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण में आधार कार्ड को नही माना कहा गया आधार कार्ड नहीं चहिए. राजद प्रदेश अध्यक्ष ने बिहार के एक जिला का नाम लेते हुए कहा कि बिहार के एक जिला में 600 मुस्लिम, अतिपिछड़ा व दलित मतदाता का नाम काटा गया जो पुरखा दर पुरखा रह रहे थे. उन्होंने कहा कि वोटर नही रहने का मतलब कोई सुविधा नही मिलेगी, वोटर नहीं रहने का मतलब आप देश के नागरिक नहीं हो. उन्होंने कहा कि मतदाता विशेष पुनरीक्षण में जिसे मृत दिखाया गया वह जिंदा हैं. राजद प्रदेश अध्यक्ष ने सभा को संबोधित करते हुए आगे कहा कि लोक तंत्र के रक्षा के लिए कानून,सुप्रीम कोर्ट,संविधान है अगर देश बचाना है नागरिकता बचानी है तो जो महागठबंधन बिहार में बना है तेजस्वी जी के नेतृत्व में सरकार बनाने के लिए वोट दीजिये. उन्होंने देश बचाओ मोदी भगाओ,देश बचाओ तेजस्वी सरकार बनाओ का नारा दिया. वहीं राजद अति पिछड़ा प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष मंडल अविनाश आनंद, पूर्व सांसद सुकदेव पासवान, विश्वमोहन यादव, राजद व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रधान महासचिव इं आयुष अग्रवाल सहित अन्य ने भी संबोधित किया. बताया जाता है कि फुलपरास से पूर्णिया जिला के धमदाहा में आयोजित होने वाले राजद अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के सम्मेलन में भाग लेने के लिए पूर्णिया जाने के क्रम में राजद प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने पहली बार फारबिसगंज के रामपुर में सभा को संबोधित किया. मौके पर राजद कार्यकर्ताओं व मौजूद लोगों ने राजद प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल को बुके भेंट कर शॉल ओढ़ा कर व माला पहना कर उनका भव्य स्वागत व अभिनंदन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप कुमार मंडल ने व संचालन अमित पूर्वे ने किया. मौके पर राजद जिलाध्यक्ष मनीष यादव,राजद नगर निकाय प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष वाहिद अंसारी, राजद नेता मनोज विश्वास, प्रो डॉ क्रांति कुंवर,जिप प्रतिनिधि हाजी इफ्तेखार आलम, विश्वमोहन यादव, नगर अध्यक्ष बेलाल अली,सरपंच इबरार आलम, अमित पूर्वे सहित अन्य मौजूद थे. ——————————–प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं के साथ किया बैठक. फोटो-11-प्रदेश अध्यक्ष के साथ पूर्व सांसद व अन्य प्रतिनिधि, परवाहा रविवार को रानीगंज मुख्य मार्ग से धमदाहा जाने के क्रम में राजद के प्रदेश अध्यक्ष मंगनीलाल मंडल ने पूर्व मुखिया सुनील सिंह के आवास पर रुककर कार्यकर्ताओं से छोटा से बैठक किया.बैठक में कार्यकर्ताओं को कुछ जरूरी दिशा निर्देश दिए.साथ हीं आगामी विधानसभा चुनाव में राजद की जीत को लेकर हर घर पहुंचकर जनसंपर्क करने को कहा.मौके पर पूर्व सांसद सुखदेव पासवान,पूर्व मुखिया सुनील कुमार सिंह,भावी विधानसभा प्रत्याशी संजीव पासवान आदि मौजूद थे. ये विज्ञापन दाता है ,इसे भी देख लिया जाय अविनाश का भी।

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel