जोकीहाट. जोकीहाट विद्युत प्रमंडल में नये सहायक अभियंता जीकेश कुमार ने सोमवार को पदभार ग्रहण किया. जोकीहाट के कनीय अभियंता राजनारायण ठाकुर ने उन्हें बुके देकर स्वागत किया. जीकेश कुमार दरभंगा शहरी क्षेत्र से हुए तबादला के बाद जोकीहाट आये हैं. उन्होंने बताया कि विद्युत उपभोक्ताओं को सभी सुविधा देने व अधिक से अधिक बिजली मुहैया करवाना उनका उद्देश्य होगा. उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ सभी उपभोक्ताओं तक पहुंच रहा है. उन्हें कोई बिल संबंधित समस्या तो नहीं हो रही है इस पल भी हमारी नजर रहेगी. मौके पर विद्युत प्रमंडल कार्यालय के सभी कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

