15-प्रतिनिधि, परवाहा रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र जगता खरसाही में पदस्थापित एएनएम संगीता कुमारी को राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा अनुकरणीय स्वास्थ्य सेवा भाव,कठिन परिस्थितियों में कार्य करने की क्षमता, मरीजों के प्रति समर्पण, सम्मान टीकाकरण, मातृ व शिशु स्वास्थ्य सेवा के साथ – साथ अपनी जिम्मेदारियों के सफलतापूर्वक निर्वहन करने के लिए उन्हें फ्लोरेंस नाइटेंगल नर्स अवॉर्ड 2025 से सम्मानित किया गया है. इस पुरस्कार में एएनएम को प्रशस्ति पत्र व दस हजार रुपये का चेक सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के हाथों दिया गया है. राज्य स्वास्थ्य समिति के द्वारा एएनएम संगीता कुमारी को सम्मानित किये जाने से रानीगंज के स्वास्थ्य कर्मियों में काफी खुशी है. वहीं रानीगंज रेफरल अस्पताल प्रभारी डॉ रोहित कुमार झा, अस्पताल प्रबंधक रवि राज, डॉ राजू कुमार, डॉ अरविंद कुमार आदि ने बधाई दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है