25.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

व्यवसायियों ने आरओबी का विस्तार हॉस्पिटल रोड तक किये जाने पर जताया आक्रोश

हास्पीटल रोड में नहीं है जाम की समस्या

-1-प्रतिनिधि, फारबिसगंज शहर के सुभाष चौक स्थित रेलवे संपार फाटक केजे 65 पर ओवरब्रिज के निर्माण की कवायद शुरू होने व हॉस्पिटल रोड तक उक्त आरओबी का विस्तार किये जाने की जानकारी मिलते ही सुभाष चौक से हॉस्पिटल रोड तक के व्यवसायियों ने आक्रोश व्यक्त किया. बैठक में मौजूद व्यवसायियों ने एक स्वर में कहा कि हॉस्पिटल रोड तक आरओबी का विस्तार करने का क्या काम है. यहां कौन सा जाम लगता है. इसलिए हॉस्पिटल रोड के वे सभी व्यवसायी इसको लेकर आक्रोशित हैं. बैठक में मौजूद व्यवसायियों ने कहा कि आरओबी को हॉस्पिटल रोड तक बढ़ाये जाने की जो बात कही जा रही है. इससे उनलोगों के समक्ष जीवन यापन की समस्या उत्पन्न हो जायेगी. जिसमें मौजूद कई व्यवसायियों ने कहा कि हॉस्पिटल रोड की ओर ब्रिज निर्माण की लंबाई बढ़ाये जाने को छोड़कर उत्तर दिशा जोगबनी की ओर बढ़ाये जाने पर अच्छा होगा. जबकि कई व्यवसायियों ने कहा कि हॉस्पिटल रोड में जाम की कोई समस्या नहीं है. लेकिन ओवरब्रिज बनने को लेकर जिस प्रकार से दो दिन पहले प्रशासनिक पदाधिकारी के द्वारा भूमि मापी करते हुये हॉस्पिटल रोड की ओर स्थान को चिह्नित किया गया है. उससे कई दुकानदारों के व्यवसाय में समस्या उत्पन्न होने की संभावना है. बैठक में मौजूद व्यवसायियों ने कहा कि इस मामले को लेकर सांसद, विधायक, जिला पदाधिकारी सहित मुख्यमंत्री व विभागीय स्तर पर वे सभी व्यवसायी अपनी बात को रखेंगे. मौके पर पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण मेहता, अभिषेक नीरज, अश्वनी गुप्ता, डॉ एमपी गुप्ता, डॉ बीपी भगत, बबलू केसरी, भरत केसरी, सुमित अग्रवाल, कौशिक राज, वरिष्ठ भाजपा नेता शंभु साह, मनोज गोयल, विजय मंडल, रौशन केसरी, उमाशंकर भगत सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel