भरगामा. प्रखंड क्षेत्र के सिमरबनी, शंकरपुर, कुसमौल, जयनगर, महथावा,रघुनाथपुर, भरगामा आदि रामपुर, खजुरी, चरैया, धनेश्वरी,सिरसिया सहित विभिन्न गांवों में शनिवार को अनंत चतुर्दशी का पर्व बड़े धूमधाम व श्रद्धा-भक्ति के साथ मनाया गया. प्रातःकाल से ही श्रद्धालु स्नान-ध्यान कर अनंत भगवान की पूजा-अर्चना में जुट गये. इस अवसर पर स्थानीय पंडितों के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच अनंत भगवान का पूजन कराया गया. पूजन के बाद परंपरा के अनुसार श्रद्धालुओं ने अपने बाहों में अनंत सूत्र (धागा) बांधकर भगवान विष्णु से परिवार की सुख-समृद्धि, स्वास्थ्य व कल्याण की कामना की. ग्रामीणों का मानना है कि अनंत सूत्र धारण करने से जीवन में आने वाली कठिनाइयां दूर होती है. घर में शांति व समृद्धि बनी रहती है. अनंत चतुर्दशी का यह पर्व आस्था व विश्वास का प्रतीक है. जिसमें भगवान विष्णु को अनंत रूप में पूजा जाता है. पीढ़ियों से यह परंपरा चली आ रही है व हर वर्ष बड़ी आस्था व भक्ति भाव के साथ इसका आयोजन किया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

