भरगामा. मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क उन्नयन योजना के तहत प्रखंड में जिलेबिया मोड़ आरइओ रोड से गम्हरिया भीआर 14 तक लगभग 4.170 किलोमीटर सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया है. इस योजना के लिए कुल 492.300 लाख रुपये स्वीकृत किए गये हैं. जिसमें से 41.302 लाख रुपये विशेष रख-रखाव मद से खर्च होंगे. कार्य की अवधि 30 अप्रैल 2025 से 29 अप्रैल 2026 तक तय की गयी है. ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण एजेंसी संवेदक आरकेएम कंस्ट्रक्शन (जेभी) अररिया, कार्यकारी एजेंसी कार्यालय अभिकर्ता ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल-फारबिसगंज की ओर से पुराने सड़क को तोड़कर सही ढंग से मलबा नहीं हटाया गया. उसी पर सीधे बेड मिसाइल डालकर काम शुरू कर दिया गया है. इससे सड़क की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि शुरुआत में ही निर्माण कार्य में लापरवाही बरती गयी तो आगे चलकर यह सड़क जल्दी खराब हो जायेगी व सरकारी राशि का दुरुपयोग होगा. ग्रामवासियों ने विभागीय अधिकारियों से मांग की है कि निर्माण स्थल पर जाकर गुणवत्ता की जांच की जाये व पुराने सड़क को पूरी तरह हटाकर ही नये निर्माण को आगे बढ़ाया जाय. लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि अनियमितताओं पर रोक नहीं लगी तो वे विरोध प्रदर्शन करेंगे. सड़क अनियमितता के सवाल पर एसडीओ राजन कुमार ने बताया मामला संज्ञान में आया है. स्थल निरीक्षण कर अग्रेषित कार्रवाई की जायेगी. गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण के लिए संवेदक को निर्देशित किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

