:44- प्रतिनिधि, परवाहा फारविसगंज प्रखंड क्षेत्र के बेलाही संथाली टोला में एक पुल का निर्माण कार्य कराया जा रहा है. उक्त पुल का निर्माण कार्य ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल फारविसगंज के द्वारा राज्य नाबार्ड योजना से एसबी इंजिकॉन प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा कुल 966.82 लाख की लागत से कराया जा रहा है. स्थानीय ग्रामीण दिलीप ऋषिदेव,नवीन यादव, सुशील यादव, रवींद्र यादव आदि ने बताया कि पुल निर्माण कार्य में जमकर मापदंड की धज्जियां उड़ाई जा रही है. उजला बालू में लाल बालू मिलकर, जंग लगा हुआ छड़ का उपयोग किया जा रहा है. साथ ही पुल का पीलर जो खड़ा किया गया है, वह भी मापदंड के अनुरूप गहराई से नहीं किया गया है. यह जंग लगा हुआ छड़ व लाल बालू में उजला बालू मिलाकर पुल का निर्माण कार्य किया जायेगा तो निश्चित पुल की गुणवत्ता प्रभावित होगी. स्थानीय ग्रामीणों ने विभाग से पुल की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है. साथ ही विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी में पुल का काम कराने की मांग की है. इधर कार्यपालक अभियंता प्रवीण कुमार ने बताया कि अविलंब सहायक अभियंता को भेजकर जांच करायी जायेगी. ————— भाजपा के नव मनोनीत पदाधिकारियों को दी बधाई अररिया. प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जयसवाल व संगठन महामंत्री भीखू भाई दलसानिया के सहमति के बाद अररिया जिला के जिला पदाधिकारियों की घोषणा कर दी गयी है. यह जानकारी भाजपा जिला अध्यक्ष आदित्य नारायण झा ने दी. वहीं नव मनोनीत पदाधिकारियों को सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने बधाई दिया है व संगठन के लिये मजबूती के साथ काम करने की शुभकामना दी है. जिला अध्यक्ष श्री झा ने बताया कि भाजपा के जिला उपाध्यक्ष के रूप में प्रताप नारायण मंडल, सुधीर भगत, विजय विश्वास, अंजूलता झा, किरण कुमारी, राजेश चन्द्र झा, रविंद्र सिंह को जिम्मेदारी दी गयी है. वहीं राजेंद्र यादव, वीणा देवी, आभा देवी,आलोक साह, सुष्मिता ठाकुर, अमन राज, कनकलता झा, जगन्नाथ झा, चंद्रकला राय, नीरज कुमार झा, रोहित यादव, सुधीर सिंह, हरेंद्र नारायण सिंह को जिला के महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेदारी दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है