अररिया विधानसभा चुनाव 2025 अररिया. विधानसभा चुनाव की मॉनिटरिंग के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा वार चुनाव प्रेक्षकों की तैनाती की गयी है. आयोग द्वारा जिले के सभी छह विधानसभा सीट पर सफलता पूर्वक चुनाव संपन्न कराने के उद्देश्य से दो व्यय प्रेक्षक, 01 पुलिस प्रेक्षक व छह सामान्य प्रेक्षक बहाल किये गये हैं. सभी प्रेक्षक संपूर्ण चुनाव प्रक्रिया पर पैनी नजर बनाये हुए हैं. ताकि मतदाता एक स्वतंत्र व निष्पक्ष माहौल में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें. आम लोगों की सुविधा के लिए सभी प्रेक्षकों से मिलने का समय व मोबाइल नंबर सार्वजनिक किया गया है. ताकि कोई भी व्यक्ति अपना सुझाव व शिकायत आसानी से इन प्रेक्षकों के समक्ष रख सकें. जिला प्रशासन ने भी आम मतदाताओं से निर्भिक होकर अपने मताधिकार के प्रयोग की अपील की है. मतदान की प्रक्रिया में किसी तरह की गड़बड़़ी व किसी तरह की अन्य शिकायत होने पर तत्काल संबंधित प्रेक्षक से इसकी शिकायत करने का अनुरोध किया है. नरपतगंज विधानसभा क्षेत्र संख्या 46 की सामान्य प्रेक्षक नेहा माव्र्या से पूर्वाह्न 10 बजे से 11 बजे के बीच जिला अतिथि गृह के कांफ्रेंस हॉल में मिला जा सकता है. मोबाइल संख्या 8539814022, 7004305682 पर उनसे संपर्क किया जा सकता है. विधानसभा क्षेत्र संख्या 47 रानीगंज के सामान्यक प्रेक्षक विजय दयाराम से भी भी पूर्वाह्न 10 बजे से 11 बजे के बीच जिला अतिथि गृह के कांफ्रेंस हॉल में मिला जा सकता है. मोबाइल संख्या 7992270759, 8002775400 पर उनसे संपर्क किया जा सकता है. इसी तरह उक्त निर्धारित समय पर ही फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र संख्या 48 के सामान्य प्रेक्षक वी कलैयारासी से भी मिल कर अपनी रखी जा सकती है. मोबाइल संख्या 8002218302, 8709824258 पर उनसे संपर्क भी किया जा सकता है. अररिया विधानसभा क्षेत्र संख्या 49 के सामान्य प्रेक्षक संजीव सिंह से भी अतिथि गृह के कांफ्रेंस हॉल में पूर्वाह्न 10 बजे से 11 बजे के बीच मिला जा सकता है. मोबाइल संख्या 7479818321, 8789315671 पर उनसे संपर्क किया जा सकता है. जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र संख्या 50 के सामान्य प्रेक्षक एस मलारविझी से भी अतिथि गृह के कांफ्रेंस हॉल में मिला जा सकता है. उनसे संपर्क मोबाइल संख्या 7903703692, 9065500721 पर किया जा सकता है. सिकटी विधानसभा क्षेत्र संख्या 51 के सामान्य प्रेक्षक से भी इसी समय जिला अतिथि गृह में मिला जा सकता है. उनके मोबाइल संख्या 8210787456, 7484033241 किया जा सकता है. पुलिस प्रेक्षक सुरेश कुमार सीएच से जिला अतिथि गृह के कांफ्रेंस हॉल में पूर्वाह्न 10:00 बजे 11:00 बजे के बीच मिला जा सकता है. मोबाइल संख्या 8789166137, 8002807991 पर उनसे संपर्क किया जा सकता है. व्यय प्रेक्षक नरपतगंज, रानीगंज व फारबिसगंज आवेश आंनद तितरमारे से इसी समय पर ज्योति होटल फारबिसगंज के कमरा संख्या 306 में मिला जा सकता है व मोबाइल संख्या 7463929061 व 7667967273 पर उनसे संपर्क किया जा सकता है. इसी व्यय प्रेक्षक अररिया, जोकीहाट व सिकटी दिनेश कुमार जांगिड़ से वंदना होटल के कमरा संख्या 205 में मिला जा सकता है. मोबाइल संख्या 8292654531 व 7667959100 पर उनसे संपर्क किया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

