फारबिसगंज. फारबिसगंज अनुमंडलीय न्यायालय के वकालत खाना के परिसर में शनिवार को फारबिसगंज बार एसोसिएशन व एडवोकेट एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष विश्वजीत प्रसाद ने की. जिसमें बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश चंद्र वर्मा, महासचिव गोपाल प्रसाद, सुरेश प्रसाद साह सहित दोनों एसोसिएशन से जुड़े बड़ी संख्या में अधिवक्ता शामिल हुए. फारबिसगंज अनुमंडलीय न्यायालय में फौजदारी कोर्ट शुरु करने की मांग को लेकर अधिवक्ताओं ने सर्वसम्मति से शांतिपूर्ण चरणबद्ध आंदोलन चलाये जाने का निर्णय लिया. पारित प्रस्ताव के अनुसार आगामी 09 सितंबर मंगलवार से अनिश्चित कालीन आंदोलन के तहत सभी अधिवक्ता न्यायिक कार्य से अलग रहेंगे. जिसमें दीवानी न्यायालय, सब जज न्यायालय, मुंसिफ न्यायालय, एसडीएम कोर्ट, डीसीएलआर कोर्ट सभी से अलग रहेंगे. इस दौरान अधिवक्तागण के द्वारा अनुमंडल कार्यालय परिसर में दिन के 10:30 बजे से 05 बजे तक प्रतिदिन शांतिपूर्ण, प्रदर्शन का कार्यक्रम भी किया जायेगा. मौके पर अधिवक्ता अनिल सिन्हा, प्रमोद भगत, दिलीप वर्मा, तरुण सिन्हा, सुरेश साह,गोपाल प्रसाद मंडल, भास्कर देव, राहुल रंजन, देव नारायण यादव,तिलकधारी यादव, आशुतोष कुमार, अरविंद कंठ, ब्रजेश कुमार, ललित मोहन ठाकुर,मुंशी संजय कुमार, इंद्रजीत कुमार, मनोज कुमार, सत्यजीत कुमार सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

