फारबिसगंज. प्रखंड के रामपुर पंचायत में सोमवार को नशामुक्ति जागरूकता रैली निकाली गयी. संस्था ब्राइट ड्रीम फाउंडेशन रामपुर के बैनर तले रामपुर अंसारी चौक से रामपुर ओवरब्रिज तक नशामुक्त हो समाज हमारा नारा के साथ नशा मुक्ति जागरूकता रैली सह प्रभातफेरी निकाली गयी. जागरूकता रैली में स्थानीय ग्रामीणों के अलावा शिक्षण संस्थानों,कोचिंग संस्थानों,मदरसा के शिक्षकों व बच्चों ने भाग लिया. जागरूकता रैली में शामिल ग्रामीणों,शिक्षकों व बच्चों ने अपने हाथों में स्लोगन लिखे तख्ती ले कर लोगो से अपील की कि नशा से दूर रहें व इस सामाजिक बुराई के खिलाफ चल रहे अभियान का हिस्सा बनें. नशा एक धीमा जहर है, जो न सिर्फ व्यक्ति बल्कि पूरे परिवार और समाज को खोखला कर देता है. समय आ गया है कि हम सब मिलकर इस बुराई के खिलाफ आवाज उठाएं और रामपुर सहित आसपास के क्षेत्र को नशा मुक्त बनाये. नशामुक्ति जागरूकता रैली राजद नेता मनोज विश्वास, युवा समाजसेवी इंंतेशार आलम, अबुतल्हा, अदनान सामी, सफाज अंसारी, शादाब रामपुरी, नौशाद अहमद, इम्तियाज अंसारी, शाहनवाज अंसारी, मौलाना दिलशाद साहब, हाफिज जमशेद, मो इंतखाब, मो इम्तियाज शैख, इंतेसार आलम, महताब रहमानी, हाफिज मिर्जा सहित अन्य लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

