-5-प्रतिनिधि, नरपतगंज नरपतगंज-फारबिसगंज एनएच के चकरदाहा के समीप शनिवार की रात ट्रक की ठोकर से 30 वर्षीय युवक की मौत घटनास्थल पर हो गयी. घटना के बाद कुछ देर के लिए एनएच सड़क जाम हो गया. सूचना पर पहुंचे नरपतगंज पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया गया. मृतक युवक में बढ़ेपारा पंचायत के वार्ड 14 निवासी 30 वर्षीय जितेंद्र कुमार राय पिता सुखदेव राय बताया जा रहा है. जानकारी अनुसार युवक दिल्ली में रहकर मजदूरी करता था. होली पर्व को लेकर दिल्ली से घर लौटा था. इसी बीच शनिवार की रात घर के समीप ही एनएच पार कर रहा था. जिस दौरान दरभंगा से पूर्णिया की ओर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने युवक को सड़क पर रौंद दिया. घटना के कारण घंटे भर तक सड़क अवरुद्ध हो गया. वहीं मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है