34- प्रतिनिधि,कुर्साकांटा प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत जागीर परासी के वार्ड संख्या 10 बीरबन मंडल टोला से एक वर्ष पूर्व राजस्थान मजदूरी करने गया युवक मुरली मंडल (32) पिता हरिलाल मंडल का बीते सोमवार की संध्या सड़क दुर्घटना में मौत की खबर सुनते ही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. मृतक दो भाई में बड़ा था. जिसे दो पुत्री व एक पुत्र भी हैं. परिवार में बड़ा बेटा होने के कारण बूढ़े माता पिता के साथ परिजनों का भरण पोषण की जिम्मेदारी थी. पंसस प्रतिनिधि कृपानंद मंडल ने बताया कि मृतक राजस्थान के चूरू जिला के सहबा गांव में रहता था. जहां से सोमवार की संध्या दूसरे गांव में रह रहे भाई को कुछ सामान देने बाइक से जा रहा था कि दुर्घटना का शिकार हो गया. जिसे अगल बगल के लोगों ने निकटतम स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इधर मंगलवार की संध्या युवक का शव राजस्थान से गांव पहुंचते ही परिजनों में मातमी सन्नाटा पसरा रहा. एक तरफ बूढ़े माता पिता का बुढ़ापे का सहारा छीन गया तो दूसरी तरफ छोटे छोटे तीन बच्चे को देखकर मृतक की पत्नी के सामने तो मानो मुसीबत का पहाड़ ही टूट पड़ा. शव पहुंचते ही गांव में चीखपुकार मच गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है