फारबिसगंज. शहर के फुलवरिया हाट में सब्जी की दुकान बढ़ा कर गुरुवार की देर शाम अपना घर जा रहे युवक को रेलवे लाइन के समीप पूर्व से घात लगाये अपराधियों ने गर्दन पर चाकू मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. मोबाइल छीनने में असफल होने पर अपराधियों ने उक्त युवक को चाकू मार कर घायल कर दिया. घटना के बाद गंभीर रूप से घायल युवक को परिजनों व आसपास के लोगो ने अनुमंडलीय अस्पताल लाया. अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात अनुमंडलीय अस्पताल के पूर्व डीएस डॉ मुन्ना कुमार व डॉ रोहित कुमार ने ईलाज किया. गंभीर रूप से घायल युवक का नाम राज सोनी 21 वर्ष पिता उमेश सोनी वार्ड संख्या 13 दरभंगिया टोला फारबिसगंज निवासी बताया जाता है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना के अनि आशुतोष कुमार मिश्रा सदल बल घटना अनुमंडलीय अस्पताल पहुंच कर ईलाजरत गंभीर रूप से घायल युवक से घटित घटना की जानकारी ली. अस्पताल में ईलाजरत गंभीर रूप से घायल युवक ने घटना के संदर्भ में पुलिस को बताया कि उसके पिता फुलवरिया हाट में सब्जी की दुकान करते हैं वह बीए का छात्र है. गुरुवार की देर शाम वह पिता की सब्जी दुकान को बढ़ा कर घर जा रहे थे जैसे ही रेलवे ढाला के समीप रेल पटरी पार कर रहे थे कि रेल पटरी के समीप पूर्व से बैठे एक युवक ने अचानक उसका मोबाइल छीनने का प्रयास किया असफल होने पर उनके गर्दन पर चाकू से हमला कर चाकू मार कर उन्हें घायल कर दिया.
……..कपड़ा व्यापारी से ढ़ेढ लाख रुपये छीने
अररिया. अररिया-जोकीहाट मार्ग बैरियर चौक के समीप कलेक्शन कर लौट रहे एक कपड़ा व्यापारी के साथ मारपीट कर ढ़ेढ लाख रुपये की छिनतई कर ली. नप क्षेत्र के वार्ड संख्या 25 निवासी पीड़ित रहमत हुसैन ने बताया कि वह कपड़ा का व्यवसाय करता है. गुरुवार की शाम वह बैरगाछी से कलेक्शन कर वापस अररिया लौट रहे थे तभी बैरियर चौक के समीप पूर्व से घात लगाये दस की संख्या में आये बदमाशों ने उनकी बाइक रुकवाकर उसके साथ मारपीट कर पास में रखे डेढ़ लाख रुपये व गले से सोने की चैन छीनकर फरार हो गये. इसके बाद मैंने किसी तरह घटना की जानकारी परिजनों को दी. सूचना के बाद पहुंचे परिजनों उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया. इस संदर्भ में नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि इस तरह कि किसी प्रकार की कोई सूचना नही मिली है. सूचना मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

