परवाहा (अररिया). रविवार को तेज बारिश के बीच हुए वज्रपात की घटना में खेत में काम करके लौट रहे एक 30 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. वहीं मृतक की पत्नी, पुत्र व साली गंभीर रूप से घायल हो गयी. जानकारी के मुताबिक, मृतक मुशर्रफ (30) पिता मो अलाउद्दीन फरकिया निवासी शनिवार की संध्या अपने ससुराल छतियौना पंचायत के वार्ड 15 रेहुआ गांव आये हुए थे. रविवार को वह रेहुआ के बरजान धार के समीप मक्का खेत गया हुआ था. इसी क्रम में तेज आंधी बारिश के बीच हुए वज्रपात में मृतक मुशर्रफ व उनकी पत्नी रेहाना खातून, पुत्र मानव अली, मृतक की साली ननकी चारों वज्रपात की चपेट में आ गयी. जिसमें मुशर्रफ की मौत हो गयी अन्य लोग गंभीर रूप से झुलस गये. वहीं घायलों को इलाज के अस्पताल ले जाया गया है. घटना के बाद से पूरे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है