फारबिसगंज. प्रखंड के ढोलबज्ज़ा पंचायत के वार्ड संख्या 10 में सोमवार को तालाब में डूबने से 35 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक युवक देवन दास पिता स्व कामेश्वर दास ढोलबज्जा वार्ड संख्या 10 थाना फारबिसगंज का निवासी है. बताया जाता है कि मृतक युवक सोमवार की सुबह में मवेशी का घास लाने के लिए तालाब के समीप गया था. अचानक पांव फिसल जाने के कारण वह तालाब में गहरे पानी में जा गिरा. मुख्य सड़क से कुछ दूर स्थित तालाब में उक्त युवक के गिर जाने का हल्ला होने पर बड़ी संख्या में लोग दौड़ कर तालाब के किनारे पहुंचे. ग्रामीण तैराकों ने तालाब में छलांग लगा कर जब तक युवक को तालाब से बाहर निकाला तब तक युवक की मौत हो चुकी थी. बताया जाता है कि मृतक युवक के पीड़ित परिजनों ने मृतक युवक के शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया. इधर युवक के तालाब में डूबने से मौत हो जाने की घटना के बाद मृतक युवक की बूढ़ी मां विधवा डोमनी देवी व मृतक का भाई प्रदीप दास सहित परिवार के अन्य सदस्यों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया. इधर घटित घटना की जानकारी मिलते ही किरकिचिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि कफील अंसारी,ढोलबज्ज़ा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि वीरेंद्र पासवान,सरपंच प्रतिनिधि गुलाबचंद ऋषिदेव सहित अन्य गणमान्य ग्रामीण मृतक युवक के घर पहुंच कर विलाप कर रही मृतक की मां भाई व परिजनों को सांत्वना देने में लगे रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

