भरगामा. थाना क्षेत्र अंतर्गत महथावा वार्ड संख्या 7 में शुक्रवार की रात पटाखा फोड़कर चुनावी जीत का जश्न मना रहे युवक पर पड़ोसियों ने घर में घुसकर मारपीट की. इस घटना में एक व्यक्ति जख्मी हो गये. पीड़ित की ओर से भरगामा थाना में शिकायत दर्ज कराया है. इस मामले से आहत ग्रामीणों ने शनिवार को बाजार बंद कर धरना प्रदर्शन किया. मामले की गंभीरता को देखते हुए थानाध्यक्ष राजेश कुमार, एसआइ रौशन कुमार, एसआइ सोनू कुमार व सशस्त्र बल के जवान घटनास्थल पर पहुंचे. जहां विभिन्न बिंदुओं पर छानबीन कर रहे हैं. स्थानीय ग्रामीण व युवाओं की एक ही मांग है कि जब तक घटना में संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती है, तब तक दुकान व बाजार बंद ही रहेगा. इधर शनिवार को महथावा बाजार पुर्णत: बंद हो गया व युवा, ग्रामीण व व्यापारी घर छोड़कर सड़क पर उतर आये ओर उपद्रवियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग पर अड गये. उन लोगों की मांग है कि जब तक घटना में शामिल लोगों की गिरफ्तारी नहीं होगी बाजार बंद रहेगा. वहीं पुरा महथावा बाजार पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है. पुलिस किसी भी अप्रिय घटना से निबटने के लिए तैयार है.
पीड़ित प्रेम कुमार देव, पिता स्व लक्ष्मी लाल देव, निवासी श्यामपुर, पोस्ट नरमा, थाना अलीपुर, जिला दरभंगा ने अपने आवेदन में बताया कि वह वर्तमान में सिरसिया हनुमानगंज पंचायत के महथावा में अजय साह के मकान में किराया पर रहते हैं. शुक्रवार की रात अपने समर्थित प्रत्याशी मैथिली ठाकुर की जीत पर खुशी व्यक्त करते हुए घर के बाहर पटाखा फोड़ रहे थे. इसी दौरान पड़ोसी मो शाहीद, मो हाशिम, मो जमील, मो जावेद, मो जुबेर, मो आजम, मो आदिल व मो इरशाद लाठी, डंडा व फरसा लेकर उनके किराये के घर में घुस आये व गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी. इस हमले में प्रेम कुमार घायल हो गये. शोर-गुल सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे व मध्यस्थता कर स्थिति को नियंत्रित किया. इसी बीच मकान मालिक ने घटना की सूचना भरगामा पुलिस को दी. इसके बाद एसआइ सोनू कुमार सदल-बल मौके पर पहुंचे व घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए पूरे मामले की जांच की. स्थानीय लोगों की मदद से घायल प्रेम कुमार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरगामा में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्होंने थाना में आवेदन दिया. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि पुलिस पदाधिकारी द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है. दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ शीघ्र ही दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

