परवाहा. रानीगंज सरसी मुख्य मार्ग पर वायएनपी महाविद्यालय के समीप सोमवार की देर संध्या ट्रक व बाइक की टक्कर में घायल व्यक्ति की पूर्णिया में इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक व्यक्ति फारबिसगंज थाना क्षेत्र के परवाहा पंचायत के वार्ड एक निवासी 60 वर्षीय रामानंद टुडू बताया जा रहा है. मिली जानकारी अनुसार, सोमवार को नरपतगंज थाना क्षेत्र के खाब्दह निवासी नारायण मंडल व विद्यानंद टुडू एक बाइक पर सवार होकर पूर्णिया किसी काम से गये थे. लौटने के दौरान रानीगंज सरसी मार्ग पर वायएनपी कॉलेज के समीप नो एंट्री में खड़े ट्रक में ठोकर मार दिया. इससे दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर मौजूद लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए रानीगंज रेफ़रल अस्पताल लाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने जांच के बाद नारायण मंडल को मृत घोषित कर दिया, जबकि रामानंद टुडू को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. पूर्णिया में इलाज के दौरान रामानंद टुडू की भी मौत हो गयी. इधर, घटना के बाद रानीगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

