चार करोड़ 80 लाख 76 हजार की लागत से बन रहा है अत्याधुनिक शिक्षा भवन2-प्रतिनिधि, अररिया
अररिया मुख्यालय के गर्ल्स हाईस्कूल परिसर में जल्द बनकर तैयार हो जायेगा नया शिक्षा भवन. ये नया शिक्षा भवन अत्याधुनिक व काफी सुसज्जित होगा. इस बहुमंजिले भवन में शिक्षा विभाग के तमाम संभाग एक ही जगह एक ही छत के नीचे होगा. शिक्षा विभाग के डीइओ व सभी अलग अलग संभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी का चेंबर व कार्यालय होगा. बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड पटना के सौजन्य से शिक्षा भवन अररिया का निर्माण कार्य तेजी से कराया जा रहा है. इस अत्याधुनिक शिक्षा भवन का निर्माण कुल 04 करोड़ 80 लाख 76 हजार की लागत से किया जा रहा है. इस भवन में तमाम तरह की सुविधा के अलावा बहुमंजिला इमारत में सीढ़ी के अलावा लिफ्ट की भी सुविधा होगी. इसके अलावा डीइओ सभी डीपीओ का कक्ष अलग-अलग होगा. साथ ही इस भवन में दो बड़े-बड़े हॉल भी बनाये गये हैं. अब शिक्षा विभाग की सभी तरह की बैठक भी इसी शिक्षा भवन में आयोजित की जायेगी. इसका निर्माण कार्य एक वर्ष पूर्व 16 मार्च 2024 में प्रारंभ हुआ था. जिसे पंद्रह महीने में तैयार कर हैंड ओवर करना है. इस कार्य को शिव विजय इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा कराया जा रहा है. इस अत्याधुनिक शिक्षा भवन के बन जाने से जिला के तमाम शिक्षा विभाग के पदाधिकारी, शिक्षक, छात्र-छात्राएं व आमलोगों को काफी सुविधा होगी.कहते हैं डीइओ
डीइओ संजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षा विभाग अररिया के लिए ये एक बेहतरीन तोहफा है. अररिया में शिक्षा विभाग के अलग-अलग संभाग का कार्यालय शहर के अलग-अलग जगहों पर चल रहा है. शहर के समाहरणालय में जिला शिक्षा पदाधिकारी व स्थापना डीपीओ का कार्यालय है. काली मंदिर के पास एमडीएम कार्यालय, एडीबी चौक चौक पर साक्षरता कार्यालय व चंद्रा चौक पर समग्र शिक्षा विभाग का कार्यालय स्थित है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है