41-प्रतिनिधि,कुर्साकांटा प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत हरिरा के खजूड़ बाड़ी वार्ड संख्या 11 निवासी मक्का किसान 65 वर्षीय रामबालक सिंह बुधवार की संध्या उस वक्त बिजली के संपर्क में आ गये, जब वह पटवन के बाद बिजली का कनेक्शन मोटर से हटाने गये थे. परिजनों ने बताया कि मृतक संध्या समय बोल कर गया कि पटवन हो गया है लाइन काटकर आते हैं. जब मृतक देर शाम तक खेत से वापस नहीं लौटा तो परिजन खेत देखने गये तो देखा कि मोटर के पास गिरा है. इसकी जानकारी परिजनों समेत ग्रामीणों को दी. इसके बाद परिजनों ने उन्हें पीएचसी लाया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. इधर मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. मृतक को दो पुत्र व दो पुत्री है. जिसमें बड़ा पुत्र उमेश सिंह तो घर पर ही है लेकिन छोटा पुत्र मजदूरी करने पंजाब गया है. वहीं दोनों पुत्री की शादी हो चुकी है. मृतक की पत्नी शांति देवी सहित पुत्र पुत्री का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

