पलासी. प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग गांव में आपसी विवाद में मारपीट में एक दर्जन लोग घायल हो गये. सभी घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए पीएचसी पलासी में भर्ती कराया गया. घायलों में धपड़ी गांव के शोएब अनवर, जुडैल के राम सुंदर ठाकुर, चौरी की रानी देवी, मेहरो चौक के शाहीन, अजमेरी, पोठिया के भोला शर्मा, निकिता देवी, मेहरो चौक का रजिया प्रवीण, मदीना, अजूबी, सुगवारी व मुख्तारीन शामिल हैं. जानकारी देते पीएचसी प्रभारी डॉ जहांगीर आलम ने बताया सभी घायल खतरे से बाहर है. इलाज जारी है. —————————- विद्यालय के स्टोर रूम का ताला तोड़कर सामान चोरी पलासी. प्रखंड के उमवि भट्टाबाड़ी में अज्ञात चोरों ने विद्यालय का ताला तोड़कर 12 बोरा चावल, पंखा व बाल्टी चोरी कर ली. एचएम कालिका शरण पाठक ने अज्ञात चोर के विरुद्ध आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. घटना बीते 15 मई की बतायी गयी है. आवेदन में एचएम ने कहा है कि गत 15 मई को अज्ञात चोरों ने विद्यालय का ताला तोड़ कर 12 बोरा चावल, पंखा व बाल्टी चोरी कर लिया. थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि एचएम के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है