अस्पताल ले जाने के दौरान हुई मौत
Advertisement
त्रिवेणीगंज के पूर्व पंसस की अररिया में हत्या
अस्पताल ले जाने के दौरान हुई मौत अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज, त्रिवेणीगंज लटौना के निवासी थे मो अख्तर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एनएच जाम अररिया/त्रिवेणीगंज : फुटकर व्यापार संघ त्रिवेणीगंज के कोषाध्यक्ष व लतौना उत्तर पंचायत के पूर्व पंचायत समिति सदस्य मो अख्तर की अपराधियों ने हत्या कर दी. रविवार की […]
अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज, त्रिवेणीगंज लटौना के निवासी थे मो अख्तर
अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एनएच जाम
अररिया/त्रिवेणीगंज : फुटकर व्यापार संघ त्रिवेणीगंज के कोषाध्यक्ष व लतौना उत्तर पंचायत के पूर्व पंचायत समिति सदस्य मो अख्तर की अपराधियों ने हत्या कर दी. रविवार की रात शहर के चंद्रा चौक से गोढ़ी चौक जानेवाली नहर पर बनी सड़क पर गश्ती दल पुलिस को मो अख्तर घायल हालत में मिले. उसके पेट पर चाकू के तीन गहरे जख्म थे और स्थिति काफी गंभीर थी. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल को कटिहार मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.
कटिहार ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गयी. सोमवार को मौत की खबर सुन परिजन व ग्रामीणों ने एनएच-327 ई जाम कर दिया. पुत्र मो एकरामुल के बयान पर अज्ञात के विरुद्ध नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.
त्रिवेणीगंज के पूर्व…
आधार कार्ड के आधार पर परिजनों को दी सूचना : नगर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष किंग कुंदन के अनुसार नगर थाना के एएसआइ रामसुंदर सिंह रविवार की रात गश्ती में थे. इसी दौरान नहर सड़क पर एक अधेड़ को घायल हालत में पड़ा देखा. फौरन उसे सदर अस्पताल लाया गया. चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए कटिहार मेडिकल कॉलेज रेफर किया, लेकिन कटिहार ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गयी. मृतक के पॉकेट से मिले आधार कार्ड के आधार पर उसके परिजनों को सूचना दी गयी. सूचना पर पहुंचे पुत्र एकरामुल ने बताया कि पिता का मोबाइल व नकद नौ हजार रुपये गायब है. रविवार की शाम पांच बजे गांव से अररिया के लिए निकले थे. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. मामला दर्ज कर पुलिस ने अनुसंधान शुरू कर दिया गया है. मामले का उद्भेदन जल्द कर लिये जाने की बात प्रभारी थानाध्यक्ष ने कही.
अररिया में नहर पर बनी सड़क पर रविवार देर रात बेहोश मिले मो अख्तर
किया रोड जाम, बाजार बंद
मो अख्तर की हत्या से आक्रोशित लोगों ने सोमवार को बाजार क्षेत्र के एनएच-327 ई पर शव रख कर जाम व प्रदर्शन किया. जाम तकरीबन दो घंटे तक रहा. इस कारण उक्त मार्ग पर आवागमन पूर्णत: बाधित रहा. उक्त पथ के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी रही. साथ ही आक्रोशित फुटकर व्यापार संघ के सदस्य समेत अन्य दलों के कार्यकर्ताओं द्वारा बाजार क्षेत्र में संचालित दुकानों को बंद कराया गया. आक्रोशित लोगों का कहना था कि मृतक मो अख्तर के हत्यारे की गिरफ्तारी व मृतक के आश्रितों को उचित मुआवजा मिले.
गश्ती पुलिस ने अख्तर को उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया. उसके पेट में चाकू के तीन गहरे जख्म थे और वह शराब के नशे में भी था. जिसके कारण उसका समुचित बयान दर्ज नहीं हो सका. बावजूद उसके बयान में जो भी तथ्य सामने आये हैं, उसके आधार पर अनुसंधान आरंभ कर दिया गया है.
किंग कुंदन,
सदर थानाध्यक्ष, अररिया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement