छात्रवृत्ति की जितनी राशि एचएम से वापस ली गयी है उससे 20 हजार नौनिहालों को अगले वित्तीय वर्ष में छात्रवृत्ति योजना का लाभ मिल सकता है.
Advertisement
एसटी कोटि में बजट से अधिक राशि का गबन छात्रवृत्ति घोटाला . नया मामला आया सामने
छात्रवृत्ति की जितनी राशि एचएम से वापस ली गयी है उससे 20 हजार नौनिहालों को अगले वित्तीय वर्ष में छात्रवृत्ति योजना का लाभ मिल सकता है. अररिया : जिले में छात्रवृत्ति घोटाले की जांच अब कल्याण विभाग को सौंप दी गयी है. जांच के दौरान एक नया मामला सामने आया है. एक साल में एसटी […]
अररिया : जिले में छात्रवृत्ति घोटाले की जांच अब कल्याण विभाग को सौंप दी गयी है. जांच के दौरान एक नया मामला सामने आया है. एक साल में एसटी व मुसहर कोटि में छात्र-छात्राओं को जितनी राशि छात्रवृत्ति के रूप में बांटी जाती है उससे ज्यादा उस कोटि के राशि का गबन किया गया. हालांकि इस मद की राशि संबंधित अधिकांश शिक्षकों द्वारा वापस कर दी गयी है. जितनी राशि जमा की गयी है, उससे अगले वित्तीय वर्ष में इस कोटि के छात्रों को छात्रवृत्ति दी जा सकती है.
इसके लिए अलग से आवंटन मंगवाने की आवश्यकता नहीं होगी. तुर्रा यह कि इस राशि से इबीसी और बीसी कोटि के आधे से अधिक छात्रों को भी छात्रवृत्ति दी जा सकती है. जिले के 350 स्कूलों द्वारा विभिन्न कोटि में छह करोड़ रुपये के छात्रवृत्ति राशि का घालमेल किया गया है.
20 हजार बच्चे हो सकते हैं इस राशि से लाभान्वित : इस राशि से जिले के 20 हजार एसटी, मुसहर समेत अन्य कोटि के नौनिहालों को अगले वित्तीय वर्ष में छात्रवृत्ति की राशि दी जा सकती है.
अब बनाया जायेगा अलग-अलग एडवाइस
आखिर किस प्रकार से इतना बड़ा मामला उनके कार्यालय में घटित हुआ और वे इससे अनभिज्ञ रहे. इस बाबत पूछे गये सवाल पर डीडब्लूओ ने कहा कि उन्होंने अपने कनीय कर्मियों पर विश्वास दिखाया लेकिन उन्होंने विश्वासघात किया. उन्होंने बताया कि अधियाचना के आधार पर ही राशि निर्गत करने का आदेश दिया गया. लेकिन कुछ कर्मियो ने गलती कर ज्यादा राशि भेज दी. उन्होंने कहा कि बैंक के स्तर पर भी लापरवाही बरती जा सकती है.
उन्होंने कहा कि उनके समय में अगर अगले वित्तीय वर्ष की छात्रवृत्ति की राशि दिये जाने की जिम्मेवार मिली तो वे एहतियात बरतेगें. उन्होंने बताया कि अधियाचना के आधार पर स्कूलों से आने वाले बैंकों का अलग-अगल एडवाइस बनाया जायेगा.
छात्रवृत्ति की जितनी राशि एचएम से वापस ली गयी है उससे 20 हजार नौनिहालों को अगले वित्तीय वर्ष में छात्रवृत्ति योजना का लाभ मिल सकता है.
64 हजार एक सौ 14 बच्चों के बीच बांटे गये 58 करोड़ 77 लाख 600 रुपये
छात्रवृत्ति की जितनी राशि एचएम से वापस ली गयी है उससे 20 हजार नौनिहालों को अगले वित्तीय वर्ष में छात्रवृत्ति योजना का लाभ मिल सकता है.
वित्तीय वर्ष 2015-16 में स्कूलों को मिला आवंटन
कोटि बच्चों की संख्या राशि
बीसी/इबीसी 551199 48 करोड़ 45 लाख 70 हजार दो सौ
एससी 71425 7 करोड़ 73 लाख 96 हजार 100
एसटी 11371 77 लाख 64 हजार
मुसहर व भूइंया 7019 01 करोड़ 63 लाख 69 हजार 800
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement