सफलता. चुलाई शराब बनाने वाले मिनी प्लांट का हुआ उद्भेदन
Advertisement
शराब जब्त, संचालक गिरफ्तार
सफलता. चुलाई शराब बनाने वाले मिनी प्लांट का हुआ उद्भेदन उत्पाद विभाग ने बुधवार को चुलाई शराब के एक मिनी प्लांट का उद्भेदन करते हुए संचालक को गिरफ्तार कर लिया. मौके से 35 लीटर तैयार चुलाई शराब के साथ सात सौ लीटर गुड़ व सात बोरा नौसादर, गैस सिलिंडर, चूल्हा, नौसादर का घोल जब्त किया […]
उत्पाद विभाग ने बुधवार को चुलाई शराब के एक मिनी प्लांट का उद्भेदन करते हुए संचालक को गिरफ्तार कर लिया. मौके से 35 लीटर तैयार चुलाई शराब के साथ सात सौ लीटर गुड़ व सात बोरा नौसादर, गैस सिलिंडर, चूल्हा, नौसादर का घोल जब्त किया गया. उत्पाद नियंत्रण कक्ष पटना से मिली सूचना पर यह कार्रवाई की गयी.
अररिया : जिला उत्पाद विभाग को बुधवार को एक बड़ी सफलता मिली़ उत्पाद विभाग ने चुलाई शराब के एक मिनी प्लांट का उद्भेदन करते हुए संचालक को गिरफ्तार कर लिया है. मौके पर सात सौ लीटर गुड़ व नौसादर का घोल, 35 लीटर तैयार चुलाई शराब जब्त किया.
इसके अलावा सात बोरा नौसादर, गैस सिलिंडर भी जब्त किया गया. फारबिसगंज थाना क्षे़त्र के परवाहा गांव के वार्ड संख्या तेरह में की गयी छापेमारी में यह सफलता मिली़ प्लास्टिक का बड़ा ड्रम, तीन अल्युमीिनयम की हंडी भी मौके से जब्त की गयी. यह मिनी प्लांट आवासीय परिसर में चलाया जा रहा था़ गिरफ्तार दिलीप कुमार राय पिता कमलानंद राय परवाहा वार्ड संख्या तेरह का निवासी है.
कौन-कौन थे टीम में शामिल: अधीक्षक उत्पाद के नेतृत्व में निरीक्षक उत्पाद दिलीप राम, अवर निरीक्षक उत्पाद रणजीत कुमार, सअनि विष्णु देव यादव, उत्पाद सिपाही जितेंद्र कुमार, बौअन मांझी, दिनेश लाल दास, सैप व होमगार्ड के जवान के साथ महिला बल शामिल थे.
कहते हैं अधीक्षक उत्पाद
उत्पाद नियंत्रण कक्ष पटना से चुलाई शराब बनाने वाले मिनी प्लांट के संचालन की सूचना मिली थी़ सूचना के आलोक में टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई की गयी़ व्यवस्थित तरीके से घर में यह प्लांट लगा हुआ था़ चुलाई शराब तैयार कर इसे दूसरों के माध्यम से बेचवाया जा रहा था. पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने स्वीकार किया कि गुड़ सड़ाने के काम आने वालो ‘इस्ट’ का यहां प्रयोग किया जाता था़
लाला अजय कुमार सुमन, उत्पाद अधीक्षक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement