21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुखिया के बाद अब प्रस्तावक पर भी दोहरी नागरिकता का आरोप

मामला नरपतगंज प्रखंड के बबुआन पंचायत का बबुआन पंचायत के मुखिया का प्रस्तावक का भी निकला दोहरी नागरिकता वाला नरपतगंज : प्रखंड के बाबुआन पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया इमाजउद्दीन की दोहरी नागरिकता का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ है कि उसके नामांकन पत्र में प्रस्तावक बने नुरुल हक पिता ग्यासउद्दीन पर भी दोहरी नागरिकता […]

मामला नरपतगंज प्रखंड के बबुआन पंचायत का

बबुआन पंचायत के मुखिया का प्रस्तावक का भी निकला दोहरी नागरिकता वाला
नरपतगंज : प्रखंड के बाबुआन पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया इमाजउद्दीन की दोहरी नागरिकता का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ है कि उसके नामांकन पत्र में प्रस्तावक बने नुरुल हक पिता ग्यासउद्दीन पर भी दोहरी नागरिकता रखने का आरोप लग गया है. इमाजउद्दीन पर नेपाल व भारत का एक साथ नागरिक होने का आरोप है. इस मामले में जांच चल रही है. अब उनके प्रस्तावक के विरुद्ध भी भारत के साथ-साथ नेपाल का नागरिक होने का प्रमाण मिल रहा है. जानकारी के अनुसार नुरूल हक का नाम बबुआन पंयाचत के वार्ड संख्या पांच की मतदाता सूची में दर्ज है.
जबकि इनका नाम नेपाल के सुनसरी जिला में नागरिकता नंबर 113129 पर अंकित है. इस तरह पंचायत के मुखिया इमाजउद्दीन एवं प्रस्तावक नुरुल हक दोनों पर दोहरी नागरिकता का आरोप लग गया है. इससे पंचायत के लोग हैरान हैं. इसके पहले मुखिया इमाजउद्दीन के विरुद्ध जांच के लिए डीएम सहित निर्वाचन आयोग को मो मुर्तजा ने आवेदन दिया है. मामले भी मो मुर्तजा ने अनुमंडल पदाधिकारी व निर्वाची पदाधिकारी को भी आवेदन देकर जांच के बाद इमाजउद्दीन के निर्वाचन को रद्द करने की मांग की है.
बोले बीडीओ: बीडीओ आशुतोष कुमार ने कहा कि उन्हें भी इस मामले की जानकारी मिली है. वरीय पदाधिकारी से मिले निर्देश पर कार्रवाई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें