11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टूटा रिकार्ड, 129 प्रतिशत हो चुकी है बारिश

न बारिश रुक रही, न स्थिति हो रही सामान्य जुलाई में सिकटी में हुई सबसे अधिक बारिश बाढ़ से भी सिकटी ही है सबसे अधिक प्रभावि अररिया : लगभग 10 दिनों के बाद भी जहां जिले में बाढ़ की स्थिति सामान्य होने का नाम नाम नहीं ले रही है. वहीं जिले में जुलाई माह में […]

न बारिश रुक रही, न स्थिति हो रही सामान्य

जुलाई में सिकटी में हुई सबसे अधिक बारिश
बाढ़ से भी सिकटी ही है सबसे अधिक प्रभावि
अररिया : लगभग 10 दिनों के बाद भी जहां जिले में बाढ़ की स्थिति सामान्य होने का नाम नाम नहीं ले रही है. वहीं जिले में जुलाई माह में होने वाले वर्षापात के सारे पुराने रिकार्ड भी टूट रहे हैं. आलम यह है कि जुलाई में जिले का औसत वर्षापात 440 एमएम है, पर केवल 29 दिनों में 567.78 एमएम यानी 129.03 एमएम वर्षापात रिकार्ड किया जा चुका है. पांच सालों के वर्षा पात के आंकड़े बताते हैं कि इस वर्ष जुलाई में बारिश ने नया रिकार्ड कायम किया है.
जिला सांख्यिकी पदाधिकारी महेश प्रसाद द्वारा उपलब्ध कराये गये आंकड़ों के मुताबिक जुलाई के 27 दिनों में सिकटी प्रखंड में सबसे अधिक 1120.20 एमएम बारिश हो चुकी है, जबकि पलासी में सबसे कम 264.40 एमएम वर्षापात रिकार्ड किया गया है.
पिछले 10 दिनों में कोई भी दिन ऐसा नहीं गुजरा जब जिले में बारिश नहीं हुई हो. 17 व 24 जुलाई को तो जिले में औसत वर्षापात लगभग 66 एमएम रहा. 18 जुलाई को लगभग 55, 20 जुलाई को 43, 21 को 60 व 25 जुलाई को लगभग 37 एमएम बारिश रिकार्ड हुआ है.
जिले में जुलाई में होने वाले वर्षापात का आलम यह है कि वर्ष 2012 से लेकर 2015 तक के सारे रिकार्ड टूट चुके हैं. हालांकि 2013 में भी जुलाई में औसत से अधिक वर्षापात रिकार्ड किया गया था. 2013 में 128.63 एमएम बारिश हुई थी. जबकि इस साल जुलाई के 17 दिनों में ही 129.03 प्रतिशत बारिश हो चुकी है. आंकड़ों के मुताबिक 2012 में जुलाई में औसत वर्षापात 83.76 प्रतिशत रहा था. 2014 में 46.58 प्रतिशत बारिश हुई थी. वहीं 2015 में सबसे कम 32.22 प्रतिशत वर्षापात ही जुलाई में रिकार्ड किया गया था.
जुलाई के तुलनात्मक आंकड़े
वर्ष जिले में हुई औसत बारिश प्रतिशत
2012 368.54 83.76
2013 565.99 128.63
2014 204.93 46.58
2015 141.76 32.22
2016 567.74 129.03

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें