अररिया : नियोजित शिक्षकों के शैक्षणिक प्रमाण पत्र में अंकित अंक एवं तैयार मेधा सूची में अंकित अंक में भिन्नता मिलने लगी है़ इस तरह का एक मामला भरगामा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोलहा की एक शिक्षिका की मेधा सूची जांच के क्रम में सामने आया है़ डीपीओ स्थापना ने बीडीओ तथा बीइओ को पत्र निर्गत कर कहा है
कि अविलंब 2006 की अभिप्रमाणित मेधा सूची तथा शिक्षिका अनिता कुमारी के इंटरमीडिएट के अंक पत्र की अभिप्रमाणित प्रति उपलब्ध करायें, ताकि मिलान कर सत्यता की जांच पूरी की जा सके. डीपीओ स्थापना मनोज कुमार ने बीडीओ व बीइओ भरगामा को पत्र निर्गत कर कहा है कि अनिता कुमारी पिता गयानंद यादव, प्रखंड शििक्षका उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोलहा का शिक्षक नियोजन 2006 के समय उपलब्ध कराया गया इंटरमीडिएट अंक एवं तैयार मेधा सूची में अंकित इंटरमीडिएट के अंक पत्र में भिन्नता मिली थी़
लंबी अवधि बीत जाने के बावजूद अभी तक न तो उस समय की मेधा सूची और न ही शििक्षका का इंटरमीडिएट का अंक पत्र कार्यालय को उपलब्ध कराया गया है़ उन्होंने पत्र में कहा है कि 30 जुलाई तक मेधा सूची संबंधित कागजात निगरानी विभाग को हस्तगत कराया जाना है़ माननीय न्यायालय के आदेश के अनुपालन में किसी भी स्तर पर शिथिलता तथा इस कार्य में सहयोग प्रदान नहीं करने वाले पदाधिकारी के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी.