Advertisement
शातिर अपराधी सऊद गिरफ्तार
कुख्यात अपराधी सऊद की गिरफ्तारी के लिए काफी समय से सक्रिय थी. रविवार को पुलिस को सूचना िमली और पुलिस ने उसे जाल बिछा कर उसे गिरफ्तार कर लिया. अररिया : एक दर्जन से अधिक अापराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाला कुख्यात अपराधी सऊद को गिरफ्तार किया. पुलिस ने रविवार की रात गैय्यारी गांव से […]
कुख्यात अपराधी सऊद की गिरफ्तारी के लिए काफी समय से सक्रिय थी. रविवार को पुलिस को सूचना िमली और पुलिस ने उसे जाल बिछा कर उसे गिरफ्तार कर लिया.
अररिया : एक दर्जन से अधिक अापराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाला कुख्यात अपराधी सऊद को गिरफ्तार किया. पुलिस ने रविवार की रात गैय्यारी गांव से गिरफ्तार किया. उसके शरीर से जांच के दौरान एक कारगर देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस भी पुलिस ने जब्त किया. पुलिस इसकी गिरफ्तारी को ले लगभग एक पखवारे से सक्रिय थी. जब सउद ने एक छात्रा के साथ छेड़खानी में असफल होने पर दिनदहाड़े गोली चला कर पुलिस को चुनौती दी थी. इसके बाद से पुलिस सक्रियता के साथ इसकी गिरफ्तारी की प्लानिंग की. पुलिस द्वारा बिछाये गये जाल में यह फंस गया.
कैसे हुई गिरफ्तारी
नगर थाना पुलिस को रविवार की शाम यह सूचना मिली की सऊद देर शाम गैय्यारी गांव आयेगा. सूचना पर नगर थाना पुलिस गांव के आस-पास घात लगाये इंतजार में थी. देर शाम बिना नंबर की एक बाइक से सऊद आया. पुलिस पर नजर पड़ते ही वह फिर बाइक स्टार्ट कर भागने का प्रयास करने लगा. इस बीच पुअनि प्रशांत कुमार, टाइगर मोबाइल जवान मो खालिक ने उसे बाइक से गिरा दिया. फिर उसे दबोच लिया गया. सूचना पर घात लगाये पुअनि सीके टुडू नगर थानाध्यक्ष रमेश कांत चौधरी, टाइगर मोबाइल जवान गौरी शंकर, नवीन कुमार पहुंच गया व सऊद को कब्जे में ले नगर थाना ले आया. इस दौरान सऊद ने प्रशांत कुमार व मो खालिक के साथ उठा-पटक भी की.
पुलिस टीम को किया जायेगा पुरस्कृत
एसपी ने कहा कि एएसपी मो कासिम, नगर थानाध्यक्ष रमेश कांत चौधरी, पुअनि प्रंशात कुमार, सीके टुडू को जी मार्क्स दिया जायेगा, जबकि टाइगर मोबाइल जवान मो खालिक, नवीन कुमार व गौरी शंकर को नगद पुरस्कार दिया जायेगा.
कितने मामले हैं दर्ज
अपराधी सऊद पर पुर्णिया जिला के जलालगढ़ थाना में कांड संख्या 96/13 धारा 395 के तहत दर्ज है. अररिया थाना में कांड संख्या 532/13, 319/12, 550/13, 153/15, 314/15, 234/15, 92/16, 353/13, 452/16, 214/16, 474/16 दर्ज है, जबकि जोकीहाट थाना कांड संख्या 174/15 99/16 दर्ज है. सभी लूट, डकैती व आर्म्स एक्ट को लेकर अंकित है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement